जालंधर : ट्रैफिक पुलिस अब और हुई हाईटैक, पढ़ें....

जालंधर- कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस अब और हाईटैक हो गई है। ट्रैफिक पुलिस को 30 ई-चालान मशीनें दी गई हैं जिसमें अपडेट किए गए डाटा से मौके पर ही पता लगा जाएगा कि वाहन के पहले कितने और कौन से चालान हो चुके हैं। उसी के हिसाब से ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक को जुर्माना करेगी। फिलहाल मशीनें अभी मुलाजिमों को नहीं सौंपी जाएंगी क्योंकि ई-चालान मशीनें चलाने के लिए ट्रैफिक मुलाजिमों को 2 हफ्तों की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग देने के बाद ही ट्रैफिक पुलिस उन्हीं मुलाजिमों को मशीनें सौंपेगी जिसने ट्रेनिंग अटैंड की होगी। एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि पहले पता नहीं लगता था कि चालान करने वाले वाहन के कौन-कौन से चालान हो चुके हैं लेकिन अब मौके पर ही मशीन में वाहन नंबर डालने से वाहन की सारी हिस्ट्री निकल जाएगी। अगर वाहन का पहला चालान है तो उसे नॉर्मल जुर्माना देना होगा लेकिन अगर किसी भी वाहन का दूसरा चालान होगा तो मशीन के जरिए ट्रैफिक पुलिस को पता लग जाएगा जिसके बाद पुलिस दूसरी बार चालान होने का ही जुर्माना करेगी। एडीसीपी चाहल ने कहा कि मशीनें काफी हाईटैक हैं जिसमें सारा डाटा होने के साथ-साथ मौके पर ही सारी जानकारी हासिल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन मशीनों से मौके का भी चालान किया जा सकता है और आरटीए दफ्तर का भी किया जा सकता है



Post a Comment