एक तरफ चुनाव मैदान गरम है वही बढ़ती गर्मी का क्या होगा चुनाव में असर , देखें

  जालंधर Vinod Binta जैसे-जैसे चुनाव का दिन निकट आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव मैदान ग्रम हुआ है वही चुनाव मैदान में उत्तरी सभी पार्टियों जनता के सामने अपने पक्ष रखते हुए लोगों को मिल रहे हैं एक दूसरे में खींचातानी का माहौल चल रहा है और वही अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का रिवाज भी कम न हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  वेस्ट हलके के नेता आज इधर-उधर हो सकते हैं जून के महीने में वोट डाली जाएगी और जून के महीने में गर्मी भी बढ़ जाता है जिसको लेकर  बढ़ती  गर्मी  को देखते हुए  वोट डालने वाले कम ही बाहर निकलेंगे क्योंकि जो पब्लिक के बीच इस बार नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होना वोट डालने वाले इस बार वोट डालने में अपनी इच्छा कम रख रहे हैं चुनाव का माहौल इतना गर्म होता था कि मौसम की परवाह किए बिना ही लोग उम्मीदवार को वोट डालने के लिए जाते थे लेकिन इस बार जनता के बीच कुछ अलग सा माहौल बना हुआ है अब देखो आने वाले दिनों में जनता अपना क्या रुख दिखाएंगे अगर वोट कम प्रतिशत पड़ी तो इसका फायदा किसी एक पार्टी को बढ़-चढ़कर मिल सकता है आज मौसम गरम है और दिन व दिन मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा जब चुनाव आएंगे तो मौसम पूरा गर्म होगा इसका असर देखने को मिल सकता है क्योंकि ज्यादा गर्मी होने के कारण वोट डालने के लिए लोग अपने घरों से कम ही निकलेंगे  इसका असर देखने को मिल सकता है


Post a Comment