भाजपा के उम्मीदवार रिंकू के समर्थक बोले हम रिंकू के साथ है कदम से कदम मिलाकर उनके साथ देंगे समर्थकों की बात बनी चर्चा का विषय

 जालंधर(vinod/binta) जैसे-जैसे चुनाव की तिथि निकट आ रही है वैसे-वैसे भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की कड़ियां मजबूत होती हुई नजर आ रही है रिंकू के समर्थकों की  बात चर्चा का विषय बनी हुई है रिंकू के समर्थक सीनियर नेता मनजीत सिंह टीटू सीनियर नेता लवली थापर और ऐसे के रिंकू के समर्थक है  जो इलाके में यह चर्चा का विषय बने हुए हैं ऐसे समर्थकों का साथ भाजपा के उम्मीदवार रिंकू को जीत की ओर ले जाता हुआ नजर आ रहा है इलाके में इस बात की चर्चा फैली हुई है

समर्थक कहते हैं कि वह रिंकू के साथ है और कदम से कदम मिलाकर उनका साथ तन मन धन के साथ निभाएंगे रिंकू की सोच बड़ी है इसलिए वह उनके साथ हैं इस बारे में दीपक थापर लवली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रिंकू को जीत की ओर ले जाना है ऐसा ही सीनियर नेता मनजीत सिंह टीटू का कहना था उन्होंने कहा कि वह हर समय रिंकू के साथ है रिंकू जो करेंगे उन्हें सब कुछ मंजूर है और वह कदम से कदम मिलाकर उनके साथ चलेंगे जब इलाके में ऐसे नेताओं की बात चर्चा का विषय बनती है तो कोई भी उम्मीदवार हो उसके हौसले बुलंद होते हैं वही बुलंद हौसले उन्हें जीत की ओर ले जाते हैं कुछ दिन बाद चुनाव होंगे हर कोई पार्टी नेता अपना एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है कि वह जीत सके तो अब जनता के हाथ में है कि वह किस नेता को मजबूत करके जीत की ओर लेकर जाती है


Post a Comment