वेस्ट हलके से आने लगी आवाज अबकी बार मोहिंदर भगत, जनता में चर्चा शुरू
जालंधर(vinod/binta) जल्द ही वेस्ट हलके में चुनाव होने वाला है अभी कुछ समय पहले लोकसभा चुनाव हुआ जिसके चलते पूरे इलाके में पूरा जोश रहा अब यह जो चुनाव होने वाला है मोहिंदर भगत लोगों की पसंद बनते हुए नजर आ रहे हैं और होने वाले चुनाव को लेकर जनता में चर्चा शुरू हो गई है
और इस चर्चा का विषय महेंद्र भगत बनते हुए नजर आ रहे हैं अभी किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं
लेकिन फिर भी वेस्ट हल्के में मोहिंदर भगत लोगों के दिमाग में चल रहे हैं सीनियर नेता पूर्व निकाय मंत्री पूर्व जंगलात मंत्री भगत चुन्नी लाल उनकी शराफत का डंका हर जगह आज भी बज रहा है अगर मोहिंदर भगत को पार्टी की ओर से टिकट मिलती है तो इस चुनाव में भगत चुन्नी लाल की शराफत की वजह से महेंद्र भगत को वोट मिल सकती है वेस्ट हल्के में भगत बिरादरी का भी गढ़ है जिसके चलते जैसे आज जनता की जुबान पर मोहिंदर भगत का नाम आ रहा है इलाके में जो नारा चल रहा है कि अब की बार मोहिंदर भगत वह नारा सच हो सकता है