पाहवा परिवार में शोक की लहर ,कांग्रेस नेता मनीष पाहवा की माता का देहांत
जालंधर भार्गव कैंप में पाहवा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई कांग्रेस नेता मनीष पाहवा की माता
स्वर्गीय सुमित्रा देवी पत्नी अशोक कुमार का देहांत हो गया वह कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था अचानक उनकी मौत हो गई उनका अंतिम संस्कार मॉडल हाउस बस्ती शेख शमशान घाट में 3:00 बजे किया जाएगा इंद्र चावला और उसके भाई टिंकू चावला ने मनीष की माता के देहांत पर शोक प्रकट किया