23 हजार बोरी गेहूं गायब करने की साजिश से उठा पर्दा
फरीदकोट (विपिन मित्तल) :-पंजाब राज्य गोदाम निगम (वेयर हाऊस) के गोदाम से 23 हजार बोरी गेहूं गायब होने का मामला सामने आया। वेअर हाऊस के जिला मैनेजर मनदीप कौर की शिकायत और फरीदकोट पुलिस की तरफ से गोदाम के टीए इंचार्ज और तीन सुरक्षा कर्मियों पर केस दर्ज किया गया है।वेयर हाऊस फरीदकोट की •िाला मैडम मनदीप कौर की तरफ से •िाला पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिख कर विभाग के टीए इंचार्ज रणजीत सिंह और गोदाम के तीन सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इसमें उन्होंने विभाग के टीए इंचार्ज रणजीत सिंह आरोप लगाया कि उन्होंने वेयर हाऊस के फिरो•ापुर रोड स्थित गोदाम में रखी 23 हजार बोरी गेहूं खुर्द-बुर्द कर कर बड़ा गबन किया है। इसको छिपाने के लिए उन की तरफ से गोदाम नंबर सात में पड़ी गेहूं के गट्टों को आग लगाई गई और इस सभी मामले को शार्ट-सर्किट बता कर हादसा होने की बात कही गई थी परन्तु विभागीय जांच में यह गबन सामने आया।इसी मामलो की जांच के लिए मंगलवार को एमडी. वेयर हाउस कमलप्रीत कौर बराड़ ने डिप्टी कमिशनर रूही दुग और एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के साथ मौको का जायजा लिया और पुलिस को इस मामले में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।कमलप्रीत कौर ने कहा कि आग लगने के मामले शक होने के कारण जब जांच की गई तो स्टाक में कमी पाई गई थी। इसके बाद टीम बना कर जांच की गई तो 23 हजार बोरी गेहूं कम पाया गया जो खुर्द बुर्द किया गया था। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी को कहा गया है कि इस मामले में अरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए। इनसेट:-आरोपित जल्द होंगे गिरफ्तार : डीएसपी:-इस सभी मामलो बारे जानकारी देते डीएसपी एडी. सिंह ने बताया कि उन की तरफ से वेयर हाऊस के डीएम की शिकायत पर वेयर हाऊस के एक टीए मैनेजर और तीन सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएम की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है और उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।