पंजाब की गलियों में सरेआम बिक रहा नशा, बच्चे 400 रूपए में खरीद रहे ड्रग्ज

फरीदकोट (विपन मितल )-पंजाब के फरीदकोट से एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठा ड्रग्स बेचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो में ड्रग्स बेचते नजर आ रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और 7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई उसमें देखा जा सकता है कि फरीदकोट में रेलवे ट्रैक पर बैठकर उक्त शख्स खुलेआम ड्रग्स बेच रहा था। पास में ही कुछ युवक उस ड्रग डीलर को पैसे देकर पूड़ी खरीद रहे हैं। वीडियो में एक युवक कह ​​रहा है कि वह एक पूड़ी 400 रुपए में खरीद रहा है जबकि कोई 800 रुपए में दो पूड़ी खरीद रहा है।वीडियो में ड्रग डीलर का नाम जग्गी है, जो जेब से नशीला पदार्थ निकाल कर एक लिफाफे में पूड़ी बनाकर युवकों को बेच रहा था। इस मामले में जग्गी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में मुख्य सप्लायर का नाम रवि है।

 

Post a Comment