शिवसेना आजाद 6 जून को शहीदों की याद में करेंगे शांतिमय हवन यज्ञ

अमृतसर (नरेश पासी )-शिवसेना आजाद ने बस स्टैंड के नजदीक बीते दिन सैलो होटल में की एक मीटिंग। इस मीटिंग में राष्ट्रीय पंजाब जिला एव शहरी बॉडी के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में विशेष रूप में पार्टी प्रमुख सुनील चौधरी ने कहा पंजाब एव अमृतसर जिले की शांति बरकरार रखते हुए 6 जून 1984 को शहीद हुए हिंदू सिख लोगों को समर्पित शांतिमय हवन यज्ञ तिथि 5 जून को स्थान ड्रीम सिटी चबाल रोड में होगा,विशेष रूप से इस मीटिंग में राष्ट्रीय महासचिव वरुणजीत ने कहा कि पंजाब राज्य की शांति को बरकरार रखेंगे व प्रशासन को किसी भी तरह की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।इस मीटिंग में पंजाब प्रमुख सूरज प्रकाश,पंजाब चेयरमैन गणेश कुमार हैप्पी,पंजाब सैक्ट्री बलदेव सिंह सोनू,शहरी प्रमुख मनु शर्मा, सतपाल सिंह सत्ता और बाकी पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल थे।

Post a Comment