
उन्होने बताया कि गेंहू का झाड़ कम निकलने पर किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हएु पार्टी ने कहा कि राज्य में गेंहू के झाड़ में बड़ी कमी आई है , जिसके कारण उन्हे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। यह प्राकृतिक मार है तथा इसमें किसानों की सहायता करना सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है। उन्होने कहा कि हैरानी है कि अभी तक पंजाब सरकार द्वारा इसे अभी तक प्राकृतिक आपदा घोषित नही किया गया तथा न ही किसानों को मुआवजे के केस बनाकर केंद्र सरकार के पास भेजा गया। यह राज्य सरकार की घोर लापरवाही है , जिसका खामियाजा पंजाब भर के किसानों को झलना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि पंजाब के सभी पीड़ित किसानों को 500 रूपये प्रति क्विंटल मुआवजा तुरंत मिलना चाहिए।
डॉ. चीमा ने बताया कि अमन तथा कानून की व्यवस्था के बारे राज्यपाल के ध्यान में लाया गया है कि जिस दिन से राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उस दिन से आज तक राज्य में अमन तथा कानून की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। हर रोज कत्ल, लूट, डाके लगातार बढ़ रहे हैं। पर राज्य सरकार कंट्रोल करने में बेबस नजर आ रही है। प्रतिदिन नशों तथा हथियारों का आना राज्य के अमन-कानून के लिए किसी बड़े खतरे की घंटी बजा रहा है। पर राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने की जगह गैर-संवैधानिक तथा गैर कानूनी तरीके अपना कर अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदलाखोरी कार्रवाईयां करने में व्यस्त है। उन्होने अपील की कि राज्य सरकार को अमन तथा कानून का राज राज्य में कायम करने के लिए फटकार लगाई जानी चाहिए तथा पंजाब के गृहमंत्री से अमन तथा कानून की स्थिति उपर रिर्पोट मांगी जानी चाहिए। अकाली नेता ने कहा कि पार्टी ने पेट्रोल, डीजल तथा घरेलू गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए मांग की है राज्य सरकार तुरंत अपने टैक्सों में बड़ी कटौती करे तथा साथ ही केंद्र सरकार को भी अपने टैक्स कम करने के लिए दबाव डाले ताकि लोगों को सुख का सांस आए।डॉ. चीमा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने हमेशा राज्य के अधिकारों के लिए बहुत बड़े संघर्ष किए हैं तथा बहुत ज्यादा कुर्बानियां दी है तथा हमेशा राज्य को ज्यादा अधिकार देने की वकालत की हैं।