सड़क निर्माण को लेकर विधायक द्वारा अपनी टीम के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया

फरीदकोट (विपन मितल ):- सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। फरीदकोट-फिरोजपुर हाईवे को सीवरेज लाइन बिछाए जाने के लिए पिछले वर्ष खोदा गया था।सड़क निर्माण में साम्रागी का भलीभांति प्रयोग हो रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए विधायक गुरदित्त सिंह सेखो द्वारा बीते दिन अपनी टीम के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया। विधायक सेखो द्वारा सड़क को खुदवाकर भी चेक किया गया, और सड़क बना रही संस्था के इंजीनियरों से भी बात की गई। हालांकि यह सड़क लगभग एक महीने पहले ही बन गई होती परंतु गेहूं का सीजन होने के कारण किसानों को परेशानी न हो इसके लिए सड़क निर्माण कार्य मध्य में रोक दिया गया था। अब सड़क निर्माण का काम पूरा होने पर सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।विधायक ने कहा कि विकास कार्य भलीभांति हो, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया, और कार्य सही रूप से चलने को देखते हुए उन्होंने संतुष्टि जताई।

Post a Comment