
जिसमे जय गोपाल वधावन परिवार की ओर से पूजा अर्चना करवाई गई। इस मौके पर नरेश सागर, बब्बू वधावन, संतो महंतों की अगुवाई में रण में कूद पड़ी मां काली, लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का, मंदिर तेरा सोना बनया, माता की भेटों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया।

इस मौके पर सत करतारिया मोहल्ले के सत्या देवी मंदिर के संचालक रेनू देवा जी, श्री मीना देवा जी विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर समाज सेवक सुरेंद्र मित्तल, जितेंद्र विरमानी, रामपाल उप्पल, शिव उप्पल, बालकिशन आनंद, सुनील मेहता, लड्डू आनंद, रिकी शर्मा, राजकुमार राजा, धर्मवीर ठाकुर, बब्बू वधावन, ममता बिग, महंत मनोज शर्मा, प्रेम कुमार, दविंदर आनंद, जय गोपाल वथावन, महिंद्र सिंगारी, राजू, व राजनीतिक सामाजिक धार्मिक जत्थे बंदियों के पदाधिकारी मौजूद थे।