पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में अब दो शिफ्टों में लगेंगे सरकारी स्कूल

चंडीगढ़ ( विपन मित्तल )- सरकारी स्कूलों में बच्चों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। विभाग ने सरकारी स्कूलों को डबल शिफ्ट में चलाने की तैयारी कर ली है। सभी सरकारी स्कूलों को विभाग की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिए है।स्‍कूल शिक्षा निदेशक (जनरल), सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक, शिक्षा विभाग (प्राइमरी) के निदेशक, एनसीइआरटी निदेशक, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों को डबल शिफ्ट में चलाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी। निर्देश में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्‍या ज्यादा हो रही है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। स्कूलों में कमरों की कमी, बैठने के लिए कम डेस्क के चलते यह फैसला लिया गया है।

दो शिफ्ट में लगेंगे स्कूल
पहली शिफ्ट सुबह 7 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 12.30 से शाम 5.30 बजे तक हाेगी। पत्र में कहा गया है जिन स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। उन स्कूलों को डबल शिफ्ट में चलाया जाएगा। जहां पर प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल एक ही जगह पर चल रहे है। वहां पर डबल शिफ्ट चलाने के लिए दोनों स्कूलों के प्रिंसिपलों की सहमति जरूरी होगी। इन स्कूलों के प्रिंसिपलों की ओर से स्कूलों को डबल शिफ्ट करने के लिए विभाग के पास आवेदन भेजा जाएगा। स्कूलों में अनुशासन की जिम्मेदारी सीनियर अध्यापक की होगी।

Post a Comment