श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में छात्राओं ने मनाया विश्व मातृत्व दिवस

फगवाड़ा (नरेश पासी )-श्री गीता भवन मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा द्वारा संचालित श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में छात्राओं ने विश्व मातृत्व दिवस पर संगोष्ठी में भाग लेते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। छात्रा कंचन का कहना था कि माता का अभिनय बच्चों के लिए अनेक पात्रों के रूप में घटित होता ही रहता है। मां एक अच्छी दोस्त गुरु अभिभावक का अभिनय निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ती। कमल,जैस्मिन,कोमल,जानवी,प्रिया,प्रियंका,पलका,मनदीप इत्यादि ने कहा कि मां उन्हें जीवन व्यतीत करने का मार्ग ही नहीं दिखाती बल्कि उस पर उंगली पकड़कर चलना सिखाती है और एक पथ प्रदर्शक के रूप में अपना अभिनय खूब निभाती है।



एक मां ही है जो इस संसार को दिखाने में अपना अहम रोल निभाती है संगोष्ठी का संचालन मैडम नीतिका व वंदना चोपड़ा ने बखूबी निभाया। सेंटर डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर व चेयरमैन पंडित देवी राम शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में यहां बढ़िया शिक्षा दिलाई जा रही है वही व्यक्तित्व विकास के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही और आए दिन ऐसी संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाता है।

Post a Comment