
एक मां ही है जो इस संसार को दिखाने में अपना अहम रोल निभाती है संगोष्ठी का संचालन मैडम नीतिका व वंदना चोपड़ा ने बखूबी निभाया। सेंटर डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर व चेयरमैन पंडित देवी राम शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में यहां बढ़िया शिक्षा दिलाई जा रही है वही व्यक्तित्व विकास के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही और आए दिन ऐसी संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाता है।