एस.एस.पी. संधू ने लुटेरों का मुकाबला करने वाली दोनों बहादुर बेटियों को किया सम्मानित

फगवाड़ा- (नरेश पासी,इंदरजीत शर्मा ) - स्थानीय न्यू मंडी रोड स्थित मोहन फास्ट फूड की दुकान पर कुछ दिन पूर्व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों का बहादुरी के साथ मुकाबला करने वाली फगवाड़ा की दो बेटियों निधी वालिया और पल्लवी को आज एस.एस.पी. कपूरथला स. राजबचन सिंह संधू की ओर से प्रशस्तिपत्र भेंट करते हुए सम्मानित उत्साह वर्धन किया गया। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व दो मोटरसाईकलों पर सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने शाम के समय मोहन फास्ट फूड की दुकान से हजारों रुपए की नगदी झपटी थी और तेजधार हथियार के साथ दुकान मालिक कांधे पर प्रहार करके घायल कर दिया था। उस समय दुकान में मौजूद निधी वालिया और पल्लवी नामक दो युवतियां जो वारदात के समय ग्राहक के तौर पर वहां मौजूद थीं, उन्होंने बड़ी बहादुरी के साथ एक लुटेरे को धर दबोचने की कोशिश की थी।



 जिसके फलस्वरूप लुटेरों को एक मोटरसाइकल वहीं छोड़ कर भागना पड़ा। मोटरसाईकल के दस्तावेज और पुलिस को बरामद हुए ड्राइविंग लाइसेंस से जहां वारदात की गुत्थी को सुलझाने मदद मिली वहीं पुलिस को लुटेरों तक पहुंचने में बहुत कम समय लगा। एस.एस.पी. संधू ने कहा कि जिस बहादुरी के साथ इन दोनों बेटियों ने लुटेरों का मुकाबला किया वह एक मिसाल है क्योंकि उनकी बहादुरी के बल पर ही लुटेरे इतनी जल्दी काबू किये जा सके। उन्होंने इन दोनों बहादुर बेटियों से सभी को प्रेरणा लेने की अपील कर कहा कि यदि लोग जागरुक होंगे तो लुटेरों के होसले खुद ब खुद टूट जाएंगे।

Post a Comment