बड़ी खबर ! डिपो होल्डर को ट्राली पर अनाज ले जाते रंगे हाथों किया काबू
फरीदकोट(विपन मितल):-शहर के कुछ सरकारी राशन डिपुओं पर राशन बांटने में घपलेबाजी को लोगों ने विधायक की हाजिरी में दिखाया। लोगों ने आरोप लगाया कि डिपो होल्डरों की तरफ से असली लाभपात्रियों को सरकार की हिदायतों के मुताबिक राशन नहीं दिया जाता। डिपो होल्डर की तरफ से सरकारी गोदाम में से गेहूं की ट्रालियां लाकर सीधा अपने चहेते के घर पहुंचाया जाता है। हैपी सिंह, गुरजंट सिंह, जश्न ढिल्लों और मास्टर अमरजीत सिंह ने कहा कि शहर के लगभग दो दर्जन से अधिक डिपुओं पर लाभपात्रियों की ऐसी शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को शहीद बलविन्दर सिंह नगर के लोगों ने एक डिपो होल्डर को ट्राली पर अनाज ले जाते रंगे हाथों काबू कर लिया। यह अनाज असली लाभार्थियों को मिलने की जगह किसी और जगह पर भेजा जा रहा था।मौके पर पहुंचे विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि यह मामला पिछले हफ्ते उनके ध्यान में आया था। इस संबंधित प्रशासनिक आधिकारियों के साथ बातचीत भी हुई थी, परन्तु इसके बावजूद सरकारी डिपुओं पर राशन की घप्पलेबाजी बंद नहीं हुई। उन्होंने कहा कि डिपुओं पर राशन बांटने के मामलो में 23 हजार बोरी अनाज का घपला है। कुछ दिन पहले ही सिटी पुलिस फरीदकोट की तरफ केस भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए आए राशन में होती घपलेबाजी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाअगी। इनसेट:-पारदर्शी तरीके से बांटा जाएगा राशन : डीसी:-डिप्टी कमिशनर डा. रुही दुग्ग ने कहा कि विधायक ने यह मामला उनके ध्यान में लाया है। जिला और खुराक सप्लाई अफसर इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि सरकारी डिपुओं पर पारदर्शी तरीके के साथ राशन बांटना यकीनी बनाया जाएगा।