डायरिया से 2 बच्चों सहित 3 की मौत...

 राजपुरा : राजपुरा के पास गांव शामदू कैंप में डायरिया फैलने से कोहराम मच गया, जिसमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरिया फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर घर-घर जाकर सर्वे किया और दवा देने के अलावा सावधानी बरतने के आदेश दिए। इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों की मौत की हिस्ट्री बारे जानकारी हासिल कर जांच की जाए। इतना ही नहीं स्टूल के अलावा विभिन्न जगहों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। गांव के शामदू कैंप में डायरिया के प्रकोप से दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते करीब 24 मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। बच्ची सिमरन, सत्यम और एक महिला की डायरिया से मौत हो गई। बताया जाता है कि दूषित पानी पीने से गांव में डायरिया फैल गया है।  स्वास्थ्य विभाग  गांव पहुंच गया और मरीजों की देखभाल में जुट गया।


Post a Comment