गैंगस्टरों ने की फायरिंग, चली अंधाधुंध गोलियां..

 

 मोगा :  गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के गांव बंबीहा के किसान के घर सुबह अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां चला हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने किसान पर 10 से 12 राउंड फायर किए,  किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह फायरिंग गोल्डी बराड़ के गैंगस्टरों या शार्प शूटर द्वारा की गई है।जानकारी के अनुसार गांव बंबीहा भाई के किसान की पहचान तरलोचन सिंह के रूप में हुई है, जिसे गोल्डी बराड़ के नाम पर व्हाट्सअप कॉल द्वारा धमकी मिल रही थी। उक्त व्यक्तियों ने तरलोचन से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी थी।किसान ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह जब उसने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े हमलावरों ने उसे देखते ही गोलियां चला दी। इस दौरान उसने भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





Post a Comment