Posts

क्रीमिका स्वीट्स पर जीएसटी विभाग की रेड, पढ़ें....

  जालंधर- कंपनी बाग चौक के पास स्थित क्रीमका स्वीट्स पर देर रात जीएसटी विभाग ने छापामारी की। जानकारी के अनुसार विभाग के पास क्रीमिका आइसक्रीम में जीएसटी चोरी के लेकर कोई शिकायत आई थी। उसी के आधार पर विभाग की टीम छापामारी करने के लिए आई थी। हालांकि कुछ विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह छापामारी नहीं बल्कि रूटीन चेकिंग थी। रेड में क्या निकला क्या नहीं और रेड क्यों की गई यह तो विभाग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन देर रात तक अधिकारी क्रीमिका आइसक्रीम का रिकॉर्ड जरूर खंगालते रहे।



1 comment

  1. Anonymous
    test chor