नई दिल्ली-:स्पाइस जेट की फ्लाइट में आग लगने की खबर के बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान के इंजन में आग गई। आग लगने की खबर से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद तत्काल पायलट ने विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा।विमान में 185 यात्री बैठे थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बारे में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, 'स्थानीय लोगों ने विमान में आग देखा। इसके बाद उन्होंने जिला और हवाई अड्डे के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान पटना हवाई अड्डे पर लौट आई। सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। तकनीकी खराबी इस घटना की वजह है।