फिर चली गोलियां, मौत....

 रामा मंडीः रामा मंडी सुपर मार्कीट में दुकानदारों की आपसी लड़ाई में चली गोलियां दौरान 1 नौजवान की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी तलवंडी साबो जसमीत सिंह और एस.एच.ओ मौके पर पहुंचे। रामा मंडी पुलिस ने बताया कि उक्त दुकानदारों की गत दिवस पानी के कैंपर को लेकर लड़ाई हुई थी और उनका आपसी समझौता हो गया था। लेकिन सुबह फिर उनकी आपसी लड़ाई हो गई और जख्मी टेलर गुरप्रीत सिंह 2 गोलियां लगने के कारण गंभीर घायल हो गया, एंबुलैंस के जरिए अस्पताल भेज दिया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई।  पुलिस का कहना हैं कि आरोपियों की तालाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 



Post a Comment