नई दिल्ली- सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन कीमती धातुओं के दाम में फिर गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को सोने की कीमत में 0.37 फीसदी की कमी आई और इसका भाव टूटकर 50,477 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी की बात करें तो इसके कीमत में 0.63 फीसदी की गिरावट आई है। इसके बाद चांदी की कीमत कम होकर 59,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क बना होता है।