जालंधर - देहात पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक स्वीफ्ट कार और चूरापोस्त बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार उर्फ सागर पुत्र राज कुमार निवासी एकता नगर रामा मंडी, जसकरण सिंह उर्फ जस्स पुत्र सुरजीत सिहं निवासी बिल्ली चाऊ शाहकोट, वंदना शर्मा पत्नी अरविंद शर्मा निवासी स्टेशन पुड्डा कालोनी लोहियां खास, निर्मला पत्नी सुखदेव निवासी संतोखपुरा फिल्लौर के तौर पर बताई गई है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्पबाली ने बताया कि भोगपुर कुरेशिया नाके पर पठानकोट की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया, तलाशी के दौरान कार से 32 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार निवासी एकता नगर रामामंडी, जसकरण सिंह निवासी शाहकोट, वंदना निवासी पुड्डा कॉलोनी लोहियां खास के रूप में हुई है।
