jalandhar (vinod binta) थाना नंबर 6 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ
के अड्डे पर छापामारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से हजारों रुपए की नगदी बरामद की गई है आरोपियों की पहचान सुनील कुमार उर्फ शीला निवासी भार्गव कैंप रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासी अवादपूरा विजय कुमार पुत्र सरवन निवासी अवादपूरा विकास पुत्र जगनमोहन निवासी अवतार नगर राजन कुमार उर्फ टोनी पुत्र किशन लाल निवासी अवादपूरा नीरज पुत्र राजन उर्फ़ टोनी निवासी अवादपूरा यह जानकारी थाना प्रभारी ने दी आरोपियों के कब्जे से 25140 की नगदी बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है