गुरुद्वारा साहिब पर आंतकी हमला, कई लोगों की मौत..

 

 काबुल: अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर  हुए भीषण हमले  में  कई लोग मारे गए। गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में   फायरिंग व कई धमाकों की आवाजें सुनी गई। अभी तक तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि दो हमलावर अभी गुरुद्वारे के अंदर मौजूद हैं। गुरुद्वारे के अंदर भी दो धमाके हुए हैं। गुरुद्वारे के अंदर 15 से ज्‍यादा लोग अभी फंसे हुए हैं। अफगान पत्रकार  ने तालिबान के हवाले से बताया कि गुरुद्वारे के गेट के बाहर सबसे पहले विस्‍फोट हुआ जिसमें कम से कम 2 अफगान लोग मारे गए हैं। इसके बाद गुरुद्वारे के अंदर 2 विस्‍फोट हुए। इस हमले की चपेट में गुरुद्वारे से सटी सिखों की कुछ दुकानें भी आ गईं और उनमें आग लग गई। 2 हमलावर अभी गुरुद्वारे के अंदर मौजूद हैं और तालिबानी सुरक्षाकर्मी उन्‍हें जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।



Post a Comment