जालंधर- रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के निर्देशन में सतगुरु कबीर जी के प्रकाश उत्सव और विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर गैर सरकारी संगठन 'पहल' के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया 'आजादी का अमृत महोत्सव' को समर्पित स्थानीय रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित सरीन ने विशेष रूप से भाग लेते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। जिससे कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खून की एक-एक बूंद कीमती है जो किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान दे सकती है।रक्तदाताओं को असली नायक बताते हुए अमित सरीन ने कहा कि रक्तदाता मानवता की सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि युवा इस नेक काम में सक्रिय भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि मन को संतुष्टि मिलती है कि इससे किसी की अनमोल जिंदगी बचाई जा सकेगी। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने रक्तदानीओं को प्रमाण पत्र, हाईजीन किटें और पौधे देकर सम्मानित किया। आज 152वीं बार रक्तदान करने वाले जतिंदर सोनी का विशेष सम्मान किया गया। आज के शिविर में सिविल अस्पताल जालंधर के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. गुरपिंदर कौर, सचिव रेड क्रॉस सोसायटी इंद्रदेव मिन्हास आदि उपस्थित थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
