नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, सुबह के वक्त डीटीसी की क्लस्टर बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 50 वर्षीय जमुना, 26 वर्षीय ज्योति और 28 वर्षीय निशा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अनु नाम के एक व्यक्ति और अथर्व नाम के 2 साल के बच्चे की हालत गंभीर है । जानकारी के मुताबिक जमुना और ज्योति को 3 तारीख को हांगकांग वापस जाना था, हांगकांग में यह दोनों अपना एक होटल चलाते हैं और परिवार से मिलने के लिए भारत आए हुए थे और हिमाचल से वापस आते हुए यह दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार डीटीसी की बस खड़ी हुई थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे डीटीसी बस से जा टकराई जिसमें कार का आधा हिस्सा बस के अंदर चला गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय कार में 5 लोग बैठे हुए थे और साथ ही एक छोटा बच्चा भी था, सभी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकि सभी घायलों का इलाज चल रहा है।