निष्ठा शर्मा ने दसवीं में 98 प्रतिशत अंक लेकर अपने परिवार का नाम किया रोशन।
जालंधर 23 जुलाई ( vbnews24) स्थानीय जेपी नगर स्थित स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल की छात्रा निष्ठा शर्मा ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 98% अंक लेकर अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। निष्ठा शर्मा के पिता विनय कुमार पेशे से डॉक्टर हैं और माता ज्योति शर्मा डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर है। निष्ठा शर्मा ने कहा कि उनके दादाजी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी दर्शन शर्मा ने उनको हमेशा प्रेरणा दी जिससे उसको यह सफलता हासिल हुई। निष्ठा शर्मा ने कहा कि उनके स्कूल के अध्यापकों ने बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाई करवाई इसलिए अब वह इसी स्कूल में 11वीं कक्षा मेडिकल से कर रही है और डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेगी। निष्ठा शर्मा के दादा जी दर्शन शर्मा ने कहा कि पूरा परिवार माता रानी जी का भगत है और माता रानी ने ही हमारी बेनती स्वीकार की और बच्ची द्वारा की गई मेहनत का फल उसको दिया। निष्ठा शर्मा अवतार नगर में एक संयुक्त परिवार में रहती है और उसके दोनों भाई लक्ष्य शर्मा और निश्चय शर्मा स्वामी संत दास स्कूल के विद्यार्थी है। उसके चाचा अजय शर्मा समाज सेवा के साथ मधुबन कॉलोनी में दवा की दुकान चलाते हैं और चाची हाउसवाइफ है।