जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना-5 के अंतर्गत पड़ते बस्ती दानिशमंदा के कटरा मोहल्ला में 2 बाईक सवार लुुटेरों ने बुजुर्ग महिला की बालियां झपट ली। सुदेश कुमारी के पति पूर्ण चंद निवासी बलदेव नगर ने बताया कि वह सुबह दूध लेने के लिए बाजार में जा रही थी। इसी दौरान कटरा मोहल्ला खाली प्लाट के निकट से जैसे ही वह गुजरी, बाईक पर 2 सवार लुटेरे उसके पीछे थे, एक बाईक से उतरा और उसने उसके दोनों कानों से सोने की बालियां झपट ली। वह चिल्लाई लेकिन लुटेरे फरार हो गए। इस वारदात के बारे में परिवार ने अभी पुलिस को सूचित नही किया। उनका मानना है कि कौन से बालियां वापिस मिलेगी। लोगों का पुलिस से भरोसा उठ रहा है और दिन ब दिन लूटपाट और छीना झपटी की वारदातें इलाके में बढ़ रही है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
