कृष्णा नगर में हैरोइन का धंधा करने वाला विक्की गिरफ्तार...

 जालंधर- कमिश्नरेट सीआईए-2 स्टाफ की पुलिस ने हैरोइन सहित एक आरोपी को काबू किया। जिसकी पहचान विक्की पुत्र अमरचंद निवासी अली मोहल्ला के तौर पर बताई गई है। पुलिस ने इसे कृष्णा नगर टी प्वाइंट के निकट गिरफ्तार किया। जब यह पैदल आ रहा था। पुलिस टीम को देखकर घबराया। इसने अपनी पहचान विक्की के तौर पर बताई। जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।



Post a Comment