अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, फैली सनसनी....

 जालंधर: थाना लाबड़ा के अधीन आते चिट्ठी गांव के मोड़ के पास सुबह हड़कंप मच गया जब लोगों ने वहां पर मर्डर करके फेंके गए शव को देखा। इलाका निवासियों ने तुरंत थाना लांबडा की पुलिस को सूचित किया तथा मौके पर एसएचओ अमन सैनी पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। सूत्रों के अनुसार गत देर रात 50 वर्षीय व्यक्ति को गला रेतकर मारा गया तथा वहां शव को फेंका गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की स्थिति का जायजा ले रही है।




Post a Comment