बस्तीयात क्षेत्र में ठेकों पर करिंदों की गुंडागर्दी, 10 रुपए के लिए सिर पर मारी बोतल, लहूलुहान..
जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्तीयात क्षेत्र में ठेकों पर दिन ब दिन करिंदों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है।ऐसा ही मामला बस्ती दानिशमंदा पानी वाली टंकी के निकट ठेके पर लेबर का काम करने वाला मजदूर जो कि ठेके से शराब लेने के लिएआया किसी बात को लेकर ठेकेदार के करिंदे ने उसके साथ गाली गलौज की। मजदूर ने इस बात का विरोध किया तो ठेकेदार के करिंदे ने उसके सिर में कांच की बोतल मार दी। जिस कारण वह लहूलुहान हो गया। लहूलुहान हालत में चिलाता रहा। लेकिन उसकी किसी ने नही सुनी।जैसे ही यह मामला मीडिया तक पहुंचा। मीडिया मौके पर पहुंची और इस बारे थाना पुलिस और एंबुलैंस का इंत्जाम करवाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जो ठेके से संबंधित है, वह पहुंचा उसने भी उल्टा उस लहूलुहान मजदूर की हालत पर तर्स नही खाया और उल्टा उसे ही डांटा। घायल हालत में मजदूर को सिविल अस्पताल ले जाया गया। सूत्र यह भी बताते है कि बस्तीयात क्षेत्र में ठेकों पर दारु पैग बनाकर बेची जा रही है। वहीं इस इलाके के कुछ ठेके ऐसे भी है। जिन पर ग्राहकों को उनकी मनपंसद शराब भी उपलब्ध नही हो रही है।