जालंधर- नगर निगम द्वारा पिछले 8 महीने से कपूरथला रोड ना बनवाने को लेकर नाराज लोगों ने कपूरथला रोड पर टेंट लगाकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गर्मी में करीब 4 घंटे से लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। लेकिन नगर निगम के एक्सईएन 4 घंटे देरी से पहुंचने पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। जितेंद्र सिंह राजपाल, परमजीत सिंह, सुखजीत सिंह, प्रदीप ने बताया कि आज न्यू हरदेव नगर, गुप्ता कॉलोनी, सरस्वती विहार, मलिक नगर, के इलावा आसपास क्षेत्र निवासियों ने धरना प्रदर्शन कर नगर निगम और सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहां की पिछले 8 महीने से सड़क को तोड़कर चले गए लेकिन सड़क को बनाने में देरी करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है पिछले 8 महीनों मे टूटी सड़कों के कारण 4 मौत हो चुकी है। जितेंद्र सिंह राजपाल ने बताया कि सड़क बनाने हेतु बार-बार ज्ञापन नगर निगम में दी गई लेकिन उनकी तरफ से कोई हल नहीं किया। जिस कारण आए दिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर गोविंद सिंह रमेश कुमार गुलाटी राजकुमार सेतिया सतविंदर सिंह परविंदर सिंह कुलदीप सिंह राजा सिंह सतनाम सिंह के इलावा सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!