जालंधर- आदमपुर के धोगड़ी गांव में एक छोटे से तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए 11 साल के बच्चे के डूबने का मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ नहाने गए 11 के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक बच्चे की मां अनीता व पिता बलजीत सिंह निवासी गांव धोगड़ी ने बताया कि उनका बेटा जशनदीप सिंह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है और वह कल करीब दो बजे घर आया और स्कूल बैग छोड़कर घर से निकल गया। जो कि शाम तक अपने घर नहीं लौटा, जिसकी गांव में तलाश की गई।जशनदीप के नहीं मिलने पर परिजनों ने जंडुसिंघा थाने के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। जशनदीप के पिता बलजीत ने कहा कि उन्हें आज सुबह करीब सात बजे पता चला कि उनके बच्चे का शव गांव के तालाब में पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत जंडुसिंघा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी हलका आदमपुर सरबजीत सिंह राय, एसएचओ आदमपुर राजीव कुमार व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।तालाब के साथ लगते खेत में काम कर रहे सुखदेव सिंह ने बताया कि वह फसल को पानी लगा रहा था और उसने देखा कि तालाब में बच्चे नहा रहे थे। जिसके बाद उसने बच्चों को आवाज लगाई और तालाब गहरा होने की सूचना दी। इसके बाद कुछ बच्चे वहां से चले गए। लेकिन जशनदीप नहीं लौटा, उसका शव ही बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक जशनदीप अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया हुआ था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह घर वापिस नहीं लौटेगा। एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि जशनदीप और उसके कुछ दोस्त तालाब में नहाने आए थे, जिसे देख बगल के खेत में काम कर रहे किसान ने बच्चों को चिल्लाकर कहा कि तालाब गहरा है। आवाज सुनते ही कुछ बच्चे मौके से चले गए, लेकिन जशनदीप तालाब में ही रह गए। जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!