कल स्कूलों में आधी छुट्टी का किया ऐलान, दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आम व्हीकल्स की एंट्री रहेगी बंद, पढ़ें..

 जालंधर- पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को जालंधर के गुरु गोबिंद सिहं स्टेडियम आ रहे है। वह वहां पर खेडा वतन पंजाब दीयां का उद्धाटन करने के लिए पहुंच रहे है।जिसको लेकर आज पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू और डीसी जसप्रीत सिंह ने स्टेडियम का दौरा किया।उसके बाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोमवार सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक के लिए रुट डायवर्ट का प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक समरा चौक से चुनमुन चौक, सिटी अस्पताल चौक से मिल्क बार चौक, टी प्वाइंट एपीजे कालेज से न्यू जवाहर नगर मार्किट, मसंद चौक से मिल्क बार चौक और गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल से सिटी अस्पताल चौक की तरफ आम व्हीकल्स की एंट्री बंद रहेगी। पुलिस के इस रुट के बाद मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट व अन्य इलाकों में पड़ते कई स्कूलों ने आधी छुट्टी का ऐलान कर दिया है।











Post a Comment