हैरोइन सहित एक गिरफ्तार..

 जालंधर -  थाना 3 की पुलिस ने हैरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कनु निवासी संतोखपूरा के तौर पर हुई है।थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम भगत सिंह चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान PB-08 AP-7232 गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई तो गाड़ी चालक कनु निवासी संतोखपूरा के पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है



Post a Comment