इन्वर्टर से करंट लगने के कारण युवक की मौत, पूर्व पार्षद मनजीत सिंह टीटू ने किया दुख व्यक्त.....

 जालंधर: थाना-5 के अंतर्गत पड़ते बस्ती शेख कपूर मोहल्ला में इंवर्टर से करंट लगे के कारण युवक की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक आज सुबह इंवर्टर के सर्किट को चैक कर रहा था तो वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्नू पुत्र खरैती लाल निवासी कपूर मोहल्ला के तौर पर बताई गई है। मौके पर थाना 5 की पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।उधर पूर्व पार्षद मनजीत सिंह टीटू ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया।  




Post a Comment