पपरोला : पपरोला से समीपवर्ती क्षेत्र ठारू में मंगलवार सुबह बैजनाथ पुलिस टीम ने एक चिट्टे के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गांव कथोग से है व मूलतः गोरखा समुदाय से संबंध रखता है। आरोपी आनंद कीपू पुत्र दिल बहादुर गुरंग से पुलिस टीम ने 18.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसएचओ पूजा कौंडल ने बताया कि आरोपी को इस बात की सूचना मिली थी कि पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है। जिसके बाद आरोपी पुलिस टीम से बचने की फिराक में इधर-उधर भाग रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!