श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में त्राल के बेहगुंड इलाके में 10 से 12 किलोग्राम वजन के एक अत्याधुनिक शक्तिशाली उपकरण (आईईडी) को ढूंढ निकाला, जिसके कारण एक बड़ी त्रासदी टल गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस के एक विशेष इनपुट पर बेहगुंड इलाके से लगभग 10 से 12 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा आईईडी की समय पर पहचान से एक बड़ी आतंकी घटना टल गई है। पुलिस ने ट्वीट कर कहा पुलिस के एक विशिष्ट सूचना पर त्राल के बेहगुंड इलाके में लगभग 10 से 12 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया है। एक बड़ी आतंकवादी घटना टल गई।इसके अलावा श्रीनगर के निशात इलाके में रविवार को अज्ञात आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका, जिसके कारण 2 नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने बतया कि कम तीव्रता वाले ग्रेनेड विस्फोट में कुछ नागरिकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!