किसानों का फिर कूच, पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी....

 नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक ने 22 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है। महापंचायत सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी और समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।वहीं किसानों की महापंचायत को देखते हुए सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली पहुंच रहा है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है।





Post a Comment