24 घंटे में कोरोना के 11,539 नए केस, पढ़ें..

 

नई दिल्ली-  देश में कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर में कमी और रिकवरी दर में वृद्धि के मद्देनजर सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 99,879 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह 7 बजे तक 209.67 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 34 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 332 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 99,879 हो गई है। सक्रिय मामलों की दर 0.23 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.75 प्रतिशत हो गयी है। रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत हो गई हैं।



Post a Comment