चैलचौक/गोहर : मंडी जिला के गोहर विकास खंड के अंतर्गत काशण भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घरजमींदोज़ हो गया है। बताया जाता है कि मकान के अंदर खेम सिंह सहित परिवार के 8 लोग दबे हैं। खबर मिलते ही स्थानीय लोग स्वयं जमींदोज हुए मकान के लेंटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भयंकर मलबे के आगे उनकी एक नहीं चल रही। प्रशासन की ओर से तहसीलदार दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से चलते वह मौका पर नहीं पहुंच पा एक जेसीबी मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने में जुट गई है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि वह ग्रामीणों के सहयोग से लेंटल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकान के पहली मंजिल में लेंटर तथा दूसरी मंजिल में चादरें डाली गई थी। वहीं हनोणी के डूंगर गांव में बादल फटने से एक मकान दब गया। लंबाथाच के समीप केउली गांव में एक घर ढहने से एक महिला लापता बताई जा रही है। चैल-जंजैहली सड़क जगह जगह स्लाइडिंग से बंद पड़ी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!