आम आदमी पार्टी सरकार की और से जालंधर वैस्ट हलके में कैबिनेट मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने रिबन काट कर मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन....

 जालंधर- पूरे देशभर में यहां 15 अगस्त पर आजादी दिवस मनाया जा रहा है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की और से 100 मोहल्ला क्लीनिकों का शुभारंभ किया गया। जालंधर के वैस्ट हलके, लैदर कांप्लैक्स रोड कैबिनेट मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह ने मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर जालंधर के डीसी जसप्रीत सिंह, वैस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल, उनके भाई राजन अंगुराल, आम आदमी पार्टी की सीनियर नेता राजविंदर कौर ने कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर का स्वागत पुष्प वर्षा, पुष्प माला पहनाकर किया।इस मौके पर मंत्री निज्जर ने डाक्टरों का धन्यावाद करते हुए उनसे अपना बीपी चैक करवाया। जो नॉर्मल निकला। वहीं पत्रकारो को संबोधित करते हुए मंत्री निज्जर ने कहा कि सरकार की और से आम जनता को राहत देने के लिए मोहल्ला क्लीनिकों का शुभारंभ किया गया है। पंजाब में 100 क्लीनिकों का शुभारंभ हो गया है। वैस्ट हलके में 2 मोहल्ला क्लिनिक खोली गई है। आने वाले दिनों में हर वार्ड में एक मोहल्ला क्लीनिक खोली जाएगी। इन मोहल्ला क्लीनिकों से आम जनता को राहत मिलेगी। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की और से पुख्ता इंत्जाम किए गए। वहीं पत्रकारों के लिए भी खास प्रबंध था। एसीपी वैस्ट मोहम्मद सरभाज आलम अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद थे।









Post a Comment