सोनीपत : झज्जर-मेरठ हाईवे पर खेवड़ा के पास ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। दिल्ली के करोलबाग स्थित मानक पुरा निवासी सागर ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनका पिता रमेश चंद (55) टैक्सी चालक था और ओला कंपनी में टैक्सी लगा रखी थी। वह दिल्ली से बागपत के लिए सवारी लेकर आया था । बागपत में सवारी उतारकर वह झज्जर-मेरठ हाईवे से वापस लौट रहा था। जब वह खेवड़ा बाईपास पहुंचा तो इसी दौरान ईंट (टाइल) से भरा ट्रक हाईवे किनारे खंभे से टकराकर कार के ऊपर पलट गया।हादसे में उसका पिता कार समेत ट्रक व ईंटों के नीचे दब गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बुलडोजर की मदद से ग्रामीणों ने उसके पिता को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!