जालंधर- जिला प्रशासन के सहयोग से विरसा विहार में टैराकोटा कलाकृतियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 26 अगस्त को होगा।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से जून महीने में विरसा विहार में प्रसिद्ध मूर्तिकार बासुदेव बिसवास की तरफ़ से एक आर्ट वर्कशाप लगायी गई थी, जिसमें बच्चों सहित अलग-अलग आयु के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कलाकृतियों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त कलाकृतियों को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने शहरनिवासियों को बड़ी गिनती में प्रदर्शनी में भाग लेने का न्योता देते हुए कहा कि इससे उभरते कलाकारों, विशेषकर बच्चों द्वारा तैयार की गई कृतियों को देखने का मौका मिलेगा।मूर्तिकार बासुदेब बिसवास ने कहा कि जून महीने में आयोजित 20 दिवसीय कला वर्कशाप प्रयोगशाला में लगभग 25 प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई क्ले और स्लैब की कलाकृतियों को आग में रखकर तैयार किया गया है, जिनको दो दिन चलने वाली प्रदर्शनी में लोगों के देखने के लिए रखा जाएगा।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!