जालंधर(विनोद बिंटा)- कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किए हुए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किए गए है। आरोपियों की पहचान रमन पुत्र करन कुमार निवासी बस्ती दानिशमंदा, सौरव पुत्र राज कुमार निवासी बस्ती शेख तरखाना मोहल्ला, गगनदीप पुत्र हरी कृष्ण निवासी राज नगर जालंधर के तौर पर हुई है। एसीपी वैस्ट सरफारज आलम, थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल बिना नंबरी, एक मोटरसाइकिल PB08 CY-3718 सप्लैंडर, मोटरसाइकिल PB09-AG- 8502 सप्लैंडर बरामद किए गए है। आरोपियों को मॉडल हाउस से गिरफ्तार किया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!