जालंधर : थाना रामामंडी की पुलिस ने 20 ग्राम नशीले पाउडर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बलदेव सिंह उर्फ चाचा पुत्र बलवीर सिंह निवासी उपकार नगर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि एएसआई गौरी शंकर व एएसआई बिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू मंदिर के नजदीक मौजूद था इस दौरान उक्त आरोपी सामने से पैदल आ रहा था जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया। शक के आधार पर तलाशी ली तो उसकी जेब से 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया।