रविवार को किन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, जानने के लिए पढ़ें..
जालंधर - रविवार को शहर के 7 इलाकों में बिजली बंद रहेगी।फीडरों कीमरम्मतकार्य को लेकर पॉवरकॉम की तरफ से 7 इलाकों में बिजली बंद करने का फैसला किया है। रविवार को 10 फीडरों की मरम्मतकी जा रही है। इनमें 11केवी, राम विहार, विवेकानंद कोल्डसोल गदाईपुर एक व दो, बाबा मंदिर बेदी गुरु अमरदास नगर इंडस्ट्रियल 2 और 3 फीडरों की मुरम्मत का कार्य होगा। इसी के चलते फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री, गदाईपुर, गुरु अमरदास नगर, दादा कालोनी, संजय गांधी नगर और कनाल रोड में बिजली सुबह 9:30 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।