सोनाली फोगाट हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार..

 नई दिल्ली : टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रमा मांडरेकर को गिरफ्तार किया है। रमा मांडरेकर पर पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर तक ड्रग्स पहुंचाने के आरोप है, जिसके बाद गांवकर ने सुधीर सांगवान को ड्रग्स बेची थी।गोवा पुलिस ने मामले में अब तक जो पांच गिरफ्तारियां की हैं, उनमें मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के अलावा, गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट का मालिक एडविन न्यून्स, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और रमा मांडरेकर शामिल है।पुलिस ने शनिवार को कर्लिज के रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग बरामद की थी, जिसके बाद रेस्तरां मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर की गिरफ्तारी शुक्रवार रात को की गई थी। पुलिस ने कल दो मुख्य आरोपियों समेत चार आरोपियों को गोवा की मापुसा कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था 



Post a Comment