चंडीगढ़ - पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 गैंगस्टरों को फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से .32 बोर के 5 देसी पिस्तौल, 315 बोर के 3 देसी कट्टे और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए। इनमें से कुछ सदस्य लारेंस बिश्नोई ग्रुप से संबंधित हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर व एसएसपी डा. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ सरहिद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरबीर सिंह और थाना खमाणों के एसएचओ सब इंस्पेक्टर नरपिदर सिंह व टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया।फतेहगढ़ साहिब के अलग-अलग स्थान से पकड़े गए आरोपियों में शामिल संदीप सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव छबीलपुर, हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी करहाली साहिब (पटियाला) और संदीप सिंह निवासी गांव फलौली को खमाणों थाना में असलहा एक्ट के तहत 12 मई 2022 को दर्ज किए गए केस में गिरफ्तार किया है। वहीं, गुरमुख सिंह निवासी गांव रतोके और चरनजीत सिंह चन्नी निवासी घग्गा को थाना सरहिद में 29 जुलाई को दर्ज केस में गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ के दौरान सामने आया कि उक्त व्यक्ति यह असलहा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से मंगवाते हैं और इनमें से कुछ व्यक्ति लारेंस बिश्नोई ग्रुप से भी संबधित हैं जो लोगों से फिरौतियां वसूलने का काम करते थे। आरोपी जिला फतेहगढ़ साहिब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदीप सिंह के खिलाफ पहले भी जिला फतेहगढ़ साहिब और जिला पटियाला के अलग-अलग थानों में कत्ल, इरादा-ए-कत्ल, असलहा एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। हरप्रीत सिंह के खिलाफ भी पटियाला के थानों में इरादा ए कत्ल और लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 3 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!