राहो रोड़ चैकिंग के दौरान 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी जब्त..

फिल्लौर- थाना फिल्लौर की पुलिस ने 3 नशा तस्करों को भारी मात्रा नशे सहित गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मनदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र निच्छत्र सिहं पिंड आलोवाल, अजय बेंस पुत्र मनजीत सिह निवासी पिंड आलोवाल, सुक्का पुत्र जसविदंर पाल पिंड लंगड़ोआ के तौर पर बताई गई है। डीएसपी जगदीश राज, थाना फिल्लौर के प्रभारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि परमजीत सिंह चौकी इंचार्ज लसाड़ा ने पुलिस टीम सहित पिंड सोड़ो मोड़ राहो रोड़ के निकट नाका लगाकर शक्की वाहन चैक करने पर एक इनोवा गाड़ी PB-11 CF-7822 की चैकिंग की, जिसमें मनदीप सिंह, अजय बेंस और सुक्खा सवार थे। गाड़ी की तलाशी ली इनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment